Love Shayari For Girlfriend In Hindi – दोस्तों आप सभी के लिए आज हम गर्लफ्रेंड के लिए रोमांटिक शायरी लेकर आये हैं अगर दोस्तों आप सभी को ये रोमांटिक शायरी पसंद आये तो हमें कमेंट में जरूर बताना।
दोस्तों हम अपने TrueLoveShayari.in पर रोमांटिक शायरी, दिल टुटा शायरी, sad shayari in hindi, love shayari, True Love shayari, इत्यादि लाते रहते हैं आप हमारी साइड को जरूर बुकमार्क कर ले ताकि आप कोई सी भी शायरी मिस न कर सके।
Love Shayari For Girlfriend In Hindi
1. चलो मैं अपनी आंखों से तुम्हारे दिल पर एक पैगाम लिख दूं
तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूं.💕
निगाहो से तेरे दिल पर पैगाम लिख दो
तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दो
गर्लफ्रेंड रोमांटिक शायरी
2. आज खुदा ने मुझसे कहा, तुम उसे भूल क्यों नहीं जाते,
मैंने कहा तो फ़िक्र है तो मिला क्यों नहीं देते।आज खुदा ने मुझसे कहा,
भुला क्यों नहीं देते, मैंने कहा इतनी फ़िक्र है तो मिला क्यों नहीं देते।
रोमांटिक शायरी
3. प्यार करना, दोबारा करना,
इसे बार-बार करना,
इसे हजार बार करना,
लेकिन ये आपको ही करना है.
मोहब्बत करना है, फिर से करना है, बार-बार करना, हजार बार करना है, लेकिन सिर्फ तुम से ही करना है।
हिंदी रोमांटिक शायरी
4. तुम लक हुपाओ सिने में एहसास हमारी चाहत का
दिल जब भी तुम्हारा धड़कना है, आवाज हितैषी आई है।
तुम लाख छुपाओ सीने में एहसास हमारी चाहत का दिल जब भी तुम्हारा धड़का है, आवाज यहां तक आई है
कहता है पल-पल तुमसे हो कर दिल ये दीवाना,
एक पल के लिए भी हमसे दूर नहीं जाना.
कहता है पल-पल तुमसे हो कर दिल ये दीवाना, एक पल भी जाने जाना, हमसे दूर नहीं जाना।
बेहतरीन रोमांटिक शायरी
5. साड़ी के पल्लू की कमर में यू दबाकर,
कमर का तो पता नहीं…दिल हमारा लचक जाता है।
साड़ी के पल्लू की कमर में यू दबाकर,कमर का तो पता नहीं…दिल हमारा लचक जाता है।
टॉप 10 रोमांटिक शायरी
6. सिर्फ किसी को पा लेना प्यार नहीं है.
बल्कि किसी के दिल में जगह बनाना ही प्यार है.
किसी को सिर्फ प्यार लेना मोहब्बत नहीं होती है, बल्कि किसी के दिल में जगह बना लेना मोहब्बत होती है।
7. जब मैं तुम्हारे पेड़ों का लाल रंग देखता हूँ,
दिल मचल सा जाता है इसे चूमने के लिए
जब मैं तुम्हारे पेड़ों का लाल रंग देखता हूँ,दिल मचल सा जाता है इसे चूमने के लिए
8. रात का मौसम है, नदी का किनारा है,
गाल तुम्हारे और चुम्बन हमारे।
9. रात का मौसम हो, नदी का किनारा हो,
गाल आपका हो और किस हमारा हो।
न कोई जिद है, न कोई गुरूर है, बस तुम्हें पाने की चाहत है।इश्क गुनाह है तो गलती की हमने, सजा जो भी हो मंजूर है हमें ।
10. हम तो अब प्यार के गीत गाने लगे हैं।
तभी से वो हमारे सपनों में आने लगे.
हम तो अब प्यार के गीत गाने लगे हैं।तभी से वो हमारे सपनों में आने लगे.
दोस्तों हमें उम्मीद है की आप सभी को Love Shayari For Girlfriend In Hindi पसंद आयी होगी।