10+ Best Ignore Shayari in Hindi | इगनोर करने वाले शायरी

Ignore Shayari in Hindi – दोस्तों आज के समय में बहुत से लोग एक दूसरे को इगनोर करते हैं सिर्फ उन्हें देखकर नज़रअंदाज़ कर देते हैं हम आपके लिए इसी के ऊपर आज एक से बढ़िया एक शायरी लेकर आये हैं आपसे हमें उम्मीद हैं की आप सभी Ignore Shayari को जरूर पढ़ेंगे दोस्तों अगर आपको ये शायरिया पसंद आये तो हमें कमेंट में जरूर बताना।

Ignore Shayari in Hindi

1. कोशिशे जारी थी नज़रे मिलाने की

और उन्होंने इग्नोर करना बेहतर समझा

Efforts were on to make eye contact

And they thought it better to ignore

2. वो आज करते है नजर अंदाज,

तो बुरा क्या मानू मैं,

टूटकर पागलो की तरह मोहब्बत भी तो,

सिर्फ मैंने की थी।

Today they ignore me,

So why should I feel bad?

Even love breaks like crazy,

Only I did.

3. आज इग्नोर कर रहे हो

कल मुझे याद करोगे।

Ignoring you today

You will remember me tomorrow.

4. मुहब्बत दिल से न हो तो नजर अंदाज 

करने के लिए एक कमी काफी हैं.

If love is not from the heart then ignore it

One deficiency is enough.

5. मुझे मार जाता हे नजर अंदाज, करना तेरा

बाकी तेरी हर अदा पर प्यार, बहोत आता हे

Ignore kills me, it’s yours to do

I love every act of yours, there is a lot of love in it.

6. लड़कियाँ नजरअंदाज करने की वजह बताती नहीं

इसलिए किसी को ये समझ में आती नहीं

Girls do not tell the reason for ignoring them

That’s why no one understands this

7. हमने चरागों को नजरअंदाज किया अपनों की खुशी के लिए

उसने हमें ही ठुकरा दिया गैरों की हँसी के लिए

We ignored the pastures for the happiness of our loved ones.

He rejected us for the laughter of others

8. तुम अच्छे लगते थे इसलिए तो भाव दिया था,

वरना इग्नोर करने में तो हमने भी PHD हासिल कर रखी है..!!

You looked good, that’s why I gave you the feeling.

Otherwise we have also achieved PHD in ignoring..!!

9. इग्नोर हमे करते हो सही भी है

नज़र से नज़र मिली तो कयामत होगी

You ignore us and that’s right too.

If eyes meet then it will be doomsday

10. कभी किसी ऐसे सख्स को इग्नोर मत करना

जो आपके लिए पूरी दुनिया को इग्नोर करता हो

Never ignore such a person

who ignores the whole world for you

11. जो आपकी खूबियां छोड़कर दफा आपकी कमियों पर गौर करें,

बेहतर यही होगा की आप उन्हें Ignore करें

Those who leave aside your qualities and look at your shortcomings,

It would be better if you ignore them

दोस्तों अगर आप सभी को Ignore Shayari in Hindi पसंद आयी हो तो आप हमें कमेंट में जरूर बताये ताकि हम आपके लिए प्रतिदिन और शानदार शायरी लेकर आते रहे।

Leave a Comment